कम्युनिष्ठ पार्टी की जन सभा 19 मई को सामाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ राहुल गांधी आयेंगे नजर
1 min read
कम्युनिष्ठ पार्टी की जन सभा 19 मई
सामाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ राहुल गांधी आयेंगे नजर
थरवई क्षेत्रीय संवाददाता
थरवई/ क्षेत्र अंतर्गत इंडिया ए-लाइन गठबंधन को मजबूती दिलाने थरवई क्षेत्र के इस्माइलगंज सोनकर बगिया में जनसभा को एक साथ संबोधित करने दो राजनीति के धुरंधर युवा कर्मठ अपने पार्टी को वोट दिलाने एवं अपनी कार्य-योजना को जन जन तक पहुंचाने , नई योजनाओं की सौगात दिलाने उपस्थित होंगे। बताते चलें कि आगामी 2025 लोकसभा चुनाव में इन दिनों सभी पार्टियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार अभियान चलाकर जनता का ध्यान अपने ओर आकृष्ट करने में लगे हैं। इंडिया ए-लाइन गठबंधन पार्टी द्वारा नव युवकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए पुरा जोर शोर लगा रंखे है। इस रैली से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरा हुआ है। उत्तर प्रदेश में अपनी सत्ता को पुनः प्राप्त करने में कोई चुक न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। मंच को सुसज्जित तरिके से तैयार किया जा रहा है। दो लाख से भी ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद जताई जा रही है। मौके पर थरवई थाना प्रभारी द्वारा सभी व्यवस्थाओं व सुविधाओं का जायजा लिया ।