40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का मिला शव : सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची
40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का मिला शव : सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची
थरवई / रविवार की सुबह बहमलपुर गांव में 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव शिव पूजन के मकान के पीछे पेड़ के पास में दिखलाई पड़ा तभी स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को मामले की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में एस आई अर्जुन सिंह, अमित चौबे पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लिया गया व पंचनामा करवाते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। गांव के ग्राम प्रधान राजन तिवारी का कहना है कि मृतक कई दिनों से यहां पर रह रहा था शराब का अत्यधिक सेवन करता था इस बीच कहीं बाहर से आकर कभी सड़क के किनारे कभी बाग में अकेले ही रहता था। वहीं मामले में प्रभारी निरीक्षक अरविंद गौतम का कहना है कि शरीर में किसी भी प्रकार के कोई चोट का निशान नहीं मिले हैं वह कूड़े वगैरह बिननकर अपना जीवन यापन करता था जो जानकारी के अनुसार बताया जा रहा की वह कहीं बाहर से आकर रहने लगा था।
