चौराहों पर बढ़ रहा अवैध तहबाजारी वसूलने वालों का दबदबा
1 min read
                चौराहों पर बढ़ रहा अवैध तहबाजारी वसूलने वालों का दबदबा,
गौहनिया, प्रयागराज।
घटना घूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गौहनिया चौराहे की है जहां वीडियो में दिख रहा सफेद गमछा लिए हुए सुभाष कुमार नाम का व्यक्ति (जिसकी उम्र लगभग 42 वर्ष, निवासी स्थानीय) है, जो जबरजस्ती ई रिक्शा, तीन पहिया इत्यादि वाहनों से पैसे की वसूली करता है, पैसे न होने पर चालकों को कई प्रकार से परेशान करता है, डराता है, मारता है एवं चौकी ले जाकर बंद करने की धमकी देता है, यह व्यक्ति लगभग 2 महीने से इसी प्रकार चालकों को परेशान कर रहा है,एवं अभी तक प्रशासन से बचा हुआ है ।
Ain Bharat New
खबर भी असर भी
क्षेत्रीय संवाददाता
शिवेन्द्र कुमार त्रिपाठी
की खास खबर।
