बिजली कटौती से इन दिनों जन मानस परेशान नहीं हो रहा सुधार
                दिन के साथ रात्रि में भी बिजली कटौती
थरवई / वर्तमान समय में पड़ रही इस भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल है । वहीं बिजली भी इस तड़पती गर्मी में रुला रहीं हैं। मामला थरवई अन्तर्गत सब स्टेशन गोड़वा फीडर से जुड़े दो दर्जन से अधिक गांव आते हैं। वर्तमान समय में अघोषित बिजली कटौती की जा रही है । जिसका कोई समय नहीं कब आ रही कब जा रही कोई निश्चित समय नहीं। मानक समय सीमा के अनुसार भी नहीं मिल पा रही बिजली। जिसमें कई गांव थरवई, पड़िला, जैतवारडीह, दुआरी, बहमलपुर, जबर का पूरा, डाल तिवारी का पूरा, इस्माइलगंज, आदि कई गांव थरवई स्थित गोड़वा फीडर से जुड़े हैं। बताते चलें इस भीषण गर्मी में सभी का घरेलू कार्यों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। वहीं बिजली कटौती से घरों में रहना भी आसान नहीं जान पड़ता। गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरु कर दिया है। लोगों के सरो में जोरदार दर्द से परेशान हो रहे हैं। बुखार की वजह से भी लोगों में परेशानी हो रही है। बिजली कटौती से बच्चों, बुड़ो, बिमारो का हाल बेहाल है।
