तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात बाइक सवार ने पांच बाइक सवारों को मारी जोरदार टक्कर, कई घायल
1 min read
तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात बाइक सवार ने पांच बाइक सवारों को मारी जोरदार टक्कर, कई घायल
AIN भारत न्यूज़
उरूवा, प्रयागराज :- विकासखंड उरूवा क्षेत्र के पट्टीनाथ राय में स्थित पेट्रोल टंकी के पास अनियंत्रित तेज रफ्तार अज्ञात बाइक सवार ने 5 बाइक सवार लोगों व पैदल यात्रियों को मारी जोरदार टक्कर टक्कर इतना भयानक था कि लोग छिटक कर अपने गाड़ियों से दूर जा गिरे और चोटिल हो गए। जिससे मौका देख बाइक सवार भागने में सफल हो गया। यह देख वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और भाई लोगों की देखभाल में जुट गई। जिसमें रोहित कुमार पुत्र मंगला प्रसाद उम्र 17 वर्ष निवासी ऊँचडीह बसअड्डा व मोलई 70वर्ष को सीएचसी रामनगर भेजा गया जहां उनको प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। वहीं अन्य घायलों ने अपना इलाज प्राइवेट अस्पताल में करवाया।