बीना जांच किए थानाध्यक्ष ने लिखा एस सी एस टी मुकदमा
1 min read
बीना जांच किए थानाध्यक्ष ने लिखा एस सी एस टी मुकदमा
AIN भारत न्यूज संवाददाता गजेन्द्र पाण्डेय कौंधियारा खबर भी असर भी
बिना जांच के शंकरगढ़ पुलिस ने अधिवक्ता के खिलाफ लिख दिया एस सी एस टी का मुकदमा, अधिवक्तताओ में जमकर आक्रोश,
लगातार एक तरफा कार्यवाई से आक्रोषित अधिवक्तता परगनाधिकारी बारा को सौपेंगे ज्ञापन,करेंगे न्याय संगत की मांग
जल्द मुकदमा वापस नही लिया गया तो अधिवक्तता संघ के पदाधिकारियों ने आंदोलन की दी चेतावनी, हप्ते भर के अंदर दूसरी बार शंकरगढ़ पुलिस ने की कार्यवाई,इससे भयंकर नाराजगी जाहिर किया संघ।शंकरगढ़ पुलिस से नाराज अधिवक्तता संघ, कोर्ट व सरकार के आदेश को सरेआम उलंघन करते हुए बिना जांच के लिख दिया मुकदमा,
बिजली विभाग के जिम्मेदार ने जाति सूचक शब्द का बना डाला तिल का ताड़, स्वम अपने प्रार्थना पत्र में लिख दिया है जाति,
बिजली फाल्ट,कटौती अब होगी जबरजस्त,बोलोगे तो पुलिस तुरन्त बिना जाँच किए लिख देगी मुकदमा।
