आकांक्षात्मक विकास खंड कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली पर प्रारम्भ हुआ

आकांक्षात्मक विकास खंड कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली पर प्रारम्भ हुआ
देवकली गाजीपुर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में आकांक्षात्मक विकास खंड कार्यक्रम है। जिसमें स्वास्थ, कुपोषण,जल संसाधन, शिक्षा, कौशल विकास, वित्तीय समावेशन, कृषि, आधारभूत अवसंरचना सहित कई मानक है।उसी में स्वास्थ्य सम्बन्धी विषयों पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली पर चिकित्सा प्रभारी डॉ एस. के. सरोज की अध्यक्षता में एक मीटिंग हुई जिसमें प्रथम पंक्ति के कार्यकताओं का अभिमुखीकरण हुआ जिसमे अधिक से अधिक संख्या में आशा महिला कर्मचारियों ने भाग लिया डा सरोज ने सभी को जागरूक किया और गांव गांव में जाकर हर घर में सम्पर्क करने को कहा । महिलाओं के स्वास्थ्य सम्बन्धी बातों को बताया गया। गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा सम्बन्धी बातें बताई गई। मीटिंग में डाक्टर एस. के.सरोज अधिक्षक प्रभारी अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली, उदयभान सिंह सहायक शोध अधिकारी, प्रदीप सिंह ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक,हैदर अली ब्लाक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर,एवम आशा नेत्री मौजूद थे ।