अराजक तत्वों द्वारा संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति को छती पहुंचाई गई
1 min read
अराजक तत्वों द्वारा संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति को छती पहुंचाई गई
गाजीपुर ग्राम-खड़ौरा पोस्ट-बड़ागांव थाना दुल्लहपुर के अंतर्गत संविधान निर्माता बाबा साहब की प्रतिमा को छठवी बार आज रात लगभग 11:30 मनुवादी किस्म के लोगो खंडित कर दी गयी खबर फैलते ही सभी क्षेत्रों के लोग इकट्ठा हो गए और धरने पर बैठ ग ए । उपजिलाधिकारी के आने तक सभी नेताओं और समाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे। जिला पंचायत सदस्य जखनियां प्रथम के भावी प्रत्याशी निजामुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि बाबा साहेब का अपमान हम नहीं सहेंगे।हर कदम पर हमारा समाज आपके साथ है। इससे पहले भी कई बार मूर्ती को छती पहुंचाई गई। जिसने संविधान बनाकर हमें देश में जीने का हक दिया, कानून बनाया आज हमें उनके बताए मार्ग पर चलते हुए समाज की और देश की सेवा करना हैं।उस दौर में भी अम्बेडकर को मनुवादी नहीं मानते थे।आज भी इस दौर में मनुवादी लोग हैं जो बाबा साहेब का अपमान कर रहे हैं। धरने पर दलित, मुस्लिम, पिछड़ा, महिला, बच्चे, बुजुर्ग, नौजवान मजदूर अधिक से अधिक संख्या में लोग मौजूद थे उपजिलाधिकारी के आश्वासन पर धरना खत्म हुआ।
