रास्ते पर फेका गया मलबा राह गिर गिर कर हो रहे चोटिल
1 min read
रास्ते पर फेका गया मलबा
राह गिर गिर कर हो रहे चोटिल।
डीडीयू नगर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के कसाब महाल चौराहे से होकर काली महल चौराहा जाने वाले रास्ते पर कब्रिस्तान के ठीक बगल में नगर पालिका के जेसीबी द्वारा रास्ते पर मालवा गिरने से आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऑटो रिक्शा, टोटो, बाइक सवार, साइकिल सवार गिर रहे हैं। आसपास के दुकानदारों ने बताया कि दोपहर में नगर पालिका का जेसीबी मालवा लेकर कहीं जा रहा था कि अचानक उसने सारा मालवा यही बीच सड़क पर गिरा दिया, पूछे जाने पर बिना कुछ जवाब दिए रफू चक्कर हो गया। अब सवाल यह उठता है कि पूरे नगर पालिका क्षेत्र का सड़क क्षतिग्रस्त हो गया है तो क्या अब प्रशासन मालवा से क्षतिग्रस्त रास्तों का मरम्मत कराएगा। इस तरह के मालवा गिराने से राहगीरों को कितनी परेशानी हो रही है यह स्कॉर्पियो में बैठे नगर पालिका परिषद के अधिकारी, चेयरमैन, विधायक, सांसद क्या जाने। अगर जल्द से जल्द गिरे हुए मलवा को नहीं हटाया गया ,तो कई लोग गिरकर घायल हो जाएंगे इसकी जिम्मेदारी आखिर कौन लेगा ।
Ain भारत न्यूज़
हंसराज शर्मा mgs