September 14, 2025 19:55:13

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

नंदगंज बाज़ार की नाली न बनने के कारण कभी भी किसी दिन नंदगंज बाज़ार वासियों का फुट सकता है गुस्सा , बरसात के दिनों में और भी हो रही हैं परेशानी

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

नंदगंज बाज़ार की नाली न बनने के कारण कभी भी किसी दिन नंदगंज बाज़ार वासियों का फुट सकता है गुस्सा ।
बरसात के दिनों में और भी हो रही हैं परेशानी।

आबिद शमीम
AIN BHARAT NEWS

नंदगंज( गाज़ीपुर )नंदगंज बाज़ार की नाली बनवाने की मांग सालो से हो रही है । परन्तु न ही प्रशासन और न ही सांसद व विधायक जागा आज तक।
बाज़ार की नाली का निर्माण न होना बाज़ार के लोगों की एक बड़ी समस्या बन चुकी हैं फिर भी कोई इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है जिससे बाज़ार के लोगो में नाराजगी है।
ऐसा भी नहीं है कि बाज़ार की नाली का निर्माण कभी नहीं कराया गया था। नंदगंज बाज़ार की नाली का पक्का निर्माण सालो पूर्व कराया गया था और निकासी का भी कार्य मछली विभाग के पास या बरहपुर नदी में मिलाने का कार्य होने वाला था । लोगो ने बताया कि बाज़ार में नाली किसी कारण से नाली निर्माण का कार्य अधर में लटक गया। बाज़ार वासियों ने जब देखा की नाली का कार्य पूरा न होने के कारण घरों के लोगो का पानी व बरसात का पानी जाम होने लगा तो बाज़ार के घर के लोगो ने अपने अपने घर दुकान के सामने की आधी अधूरी नाली को पाटना शुरू कर दिया क्यू कि पानी की निकासी न होने के कारण नाली से दुर्गन्ध आती थी जिस से बीमारियों के खतरे की संभावना थी जो आज तक समस्या बनी हुई है।
आज नंदगंज बाज़ार में नाली न होने के कारण आने जाने वाले लोगों व स्कूली छात्र छात्राओं को व खरीदारी करने वाले लोगों को परेशानी हो रही है । फिर भी कोई आला अधिकारी या नेताओ के सर पे जूं नहीं रेंग रही है ।नंदगंज के व्यापारी वर्ग के लोगो ने बताया की बाज़ार की नाली का निर्माण जल्द हो जाता तो हम दुकानदारों को बरसात में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता।
नंदगंज बाज़ार वासियों ने उच्च अधिकारियों का ध्यान बाज़ार की नाली बनवाने की तरफ आकर्षित कराते हुए नाली बनवाने की मांग है ।
नंदगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष रामसेवक जायसवाल ने बातचीत में बताया कि उनकी आला अधिकारियों से बात हुई है नंदगंज में जल्द ही नाली का निर्माण किया जाएगा जिस से व्यापारियों यहां पर रहने वाले घरों के सभी लोगो को नाली के पानी कि निकासी से छुटकारा मिलेगा।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें