नाली निर्माण और सड़क न बनने से म ऊपारा ग्रामपंचायत में कीचड़ में से जाने को मजबूर ग्रामवासी
नाली निर्माण और सड़क न बनने से म ऊपारा ग्रामपंचायत में कीचड़ में से जाने को मजबूर ग्रामवासी
नंदगंज गाजीपुर देवकली ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत म ऊपारा में हाईवे के दक्षिण साईट बस्ती में सड़क और नाली निर्माण न होने से ग्राम वासियों को पानी और किचड़ में जाने पर मजबूर हैं। कितने प्रधान बने लेकिन इस सड़क पर कोई मरम्मत कार्य नहीं किया गया।नाली निर्माण न होने से पानी लग रहा है पिछड़ी प्रधानी में शानू के घर हसीन घर होते हुए मदरसे तक इन्टर लाकिग सड़क का प्रस्ताव प्रधान द्वारा दिया गया था।हर बार लोगों को मायूस होना पड़ता है। सड़क जो खराब है उस सड़क से गांव के 90 प्रतिशत आबादी किसानों की है जो गन्दगी किचड़ और पानी में होकर खेतों में जाने पर मजबूर हैं।एक सरकारी स्कूल मदरसा भी है जहा काफी बच्चे पढ़ाई करते हैं उन्हें भी किचड़ में होकर जाना पड़ता है ग्रामवासीयों की मांग है कि खंड विकास अधिकारी, ग्रामपंचायत अधिकारी और गाम प्रधान जल्द से जल्द ध्यान दें ताकि ग्राम वासियों की समस्या का समाधान हो सके। जल्द ही ग्रामपंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल खंड विकास अधिकारी से इस सम्बन्ध में मुलाकात करेगा।
