सावन के समाप्त होने के बाद भी रोडवेज बस से नए किराए पर यात्रा करने के लिए लोग है मजबूर
1 min read
सावन के समाप्त होने के बाद भी
रोडवेज बस से नए किराए पर यात्रा करने के लिए लोग है मजबूर
AIN BHARAT NEWS
आबिद शमीम
(नंदगंज)गाजीपुर।रोडवेज बस के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से रोडवेज बस से यात्रा करने वाले यात्रियों को वाराणसी जाने या वाराणसी से आने में अधिक किराया देना पड़ रहा है।
सावन के महीने मे कावरिया के सुविधा के लिए रास्ता बदल कर गंतव्य स्थान के लिए बसे जाती थी उस समय दूरी के हिसाब से किराया बढ़ा दिया गया था। जबकि सावन समाप्त हुवे एक सप्ताह से ऊपर हो गया लेकिन अब भी रोडवेज बस के कर्मचारी बढ़ा हुआ किराया ले रहे है और अहरौरा से होकर शिवपुर बी एल डब्लू होते हुए कैंट के लिए बसे जा रही है।क्युकी टिकट काटने वाली मशीन में अभी तक नया किराया रेट फिक्स नहीं किया गया है।इसलिए मजबूरन नए रूट से अब भी बसे चल रही है और बढ़ा हु़वा किराया वसूल रहे है।
सावन को समाप्त हुवे एक सप्ताह से अधिक होने के बाद भी रोडवेज विभाग के संबंधित अधिकारियों द्वारा न रूट बदला गया न मशीन मे किराया सही किया गया जिससे लोगो को समय के साथ ही अधिक पैसा देना पड़ रहा है।
एक पत्रकार नंदगंज से रोडवेज बस से वाराणसी जा रहे थे तो उन्हें 123रुपया देना पड़ा जबकि यहां से 99रुपया किराया लगता था।
लोगो ने परिवहन विभाग के संबंधित अधिकारियों से मांग किया है पुराने रूट से बस चलाया जाय और टिकट मशीन में पुराना किराया फीड किया जाय।
