कृषक संगोष्ठी सड़कों का शिलान्यास एवं पौध वितरण कार्यक्रम संपन्न

कृषक संगोष्ठी सड़कों का शिलान्यास एवं पौध वितरण कार्यक्रम संपन्न।
सहसों। शुक्रवार को कृषि विभाग द्वारा सहसों के शिवा जी डिग्री कॉलेज के सभागार में कृषक संगोष्ठी सड़कों का शिलान्यास एवं पौध वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री उद्यान कृषि विदेश व्यापार स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने कृषकों को पौधा व बीज वितरित किया तथा मंडी समिति द्वारा फूलपुर विधानसभा के अन्तर्गत 211 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़कों के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया मंत्री के आगमन पर गंगापार भाजपा जिलाध्यक्ष कविता पटेल के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री दिनेश सिंह प्रधानमंत्री ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम लगाने का आह्वान किया था वृक्ष अपने लिए कुछ नहीं करता सदैव दूसरों को ही फल देता है मोदी की आशा के अनुरूप सभी लोग एक पेड़ लगाकर अपनी मां की तरह उसकी सेवा करेंगे जो भी सड़के मंडी समिति द्वारा बनाई जाएंगी वह एकदम हाईवे की तरह बनेगी उन्होंने फूलपुर की जनता से कहा कि अपने सांसद बनाया विधायक बनाया एक बार फिर से चुनाव का अवसर आया है भाजपा का विधायक फिर से बनाना है फूलपुर की जनता के कर्ज को मै ब्याज सहित चुकाऊंगा फूलपुर की सब्जी और फल दुनिया की बड़ी बाजारों में पहुंचे यह मेरा प्रयास है फूलपुर की जनता को समझना होगा कि कौन हमारा हितैसी है कौन हमारा भला कर सकता है कौन हमारी संस्कृति व संस्कार बचा सकता है इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस व सपा पर भी जमकर निशाना सा था उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हमारा प्रदेश पूरी तरह सुरक्षित है। कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष भाजपा गंगापार कविता पटेल,सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल एम एल सी सुरेन्द्र चौधरी ने भी संबोधित किया इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक प्रभाषणकर पांडेय,जिला उपाध्यक्ष किरन त्रिवेदी,जिला उपाध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह पटेल, अरुण मिश्रा पिंटू नेता,संजय द्विवेदी, उमेश तिवारी, ब्रिजेश त्रिपाठी, पंकज ओझा उप निदेशक कृषि, उद्यान अधिकारी नरेश उत्तम, सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे । सुरक्षा की दृष्टि से एसीपी हंडिया पंकज लवानियां तथा प्रभारी निरीक्षक थाना सराय इनायत पंकज कुमार राय आदि मौजूद रहे