प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर रहीमपूर मुस्लिमपूर ग्राम सभा में बैठक आयोजित किया गया
1 min read
प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर रहीमपूर मुस्लिमपूर ग्राम सभा में बैठक आयोजित किया गया
देवकली गाजीपुर देवकली ब्लाक अन्तर्गत ग्रामसभा रहिमपूर उर्फ मुस्लिमपूर में स्थित पंचायत भवन पर प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर एक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें ग्राम विकास अधिकारी पियुष कुमार सिंह के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किया गया। बताया कि जिनके पास पक्का मकान है मोटर गाड़ी तीन या चार पहिया वाहन हो जिसके पास 50000 या उससे अधिक ऋण सीमा वाले किसान क्रेडिट कार्ड धारक हो प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत वर्ष 2024-25 से 2828-29 तक आवास उपलब्ध कराने हेतु सर्वे कार्य प्रारम्भ होने वाला है जिसकी जानकारी आज उन्मुखीकरण गोष्ठी के माध्यम से सचिव पीयूष कुमार सिंह द्वारा ग्रामवासीयों को दि गयी सचिव द्वारा आवास की पात्रता अपात्रता के बारे में भी जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लाभाथी चयन 2024 नाम से ग्राम पंचायत में एक रजिस्टर होगा जिस पर चयन चयन से जुड़ी प्रत्येक पहलू की जानकारी इस रजिस्टर में दर्ज की जायगी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण चयन से सम्बंधित सभी बिंदुओं पर बात की गई और ग्रामीणों को जानकारी दी गई
सरकारी कर्मचारी हो सरकार के पास पंजीकृत गैर कृषि उद्यम वाले परिवार हो वह परिवार जिसका कोई सदस्य 15000 से अधिक कम रहा हो और आयकर देने वाला परिवार पात्र सूची के लिए उन्होंने बताया कि आश्रय विहीन परिवार हो ,बेसहारा भीख मांग कर जीवन यापन करने वाला परिवार हो, हाथ से आदिम जनजाति समूह का परिवार हो, वैधानिक रूप से मुक्त कराए गए बंधुओ व मजदूर हो, विकलांग हो ,इत्यादि लोग पात्र सूची में आएंगे