पूर्व सांसद मरहूम जैनुल बसर के गांव मऊपारा पर इमरान प्रतापगढ़ी का भव्य हुआ स्वागत

पूर्व सांसद मरहूम जैनुल बसर के गांव मऊपारा पर इमरान प्रतापगढ़ी का भव्य हुआ स्वागत
देवकली गाजीपुर देवकली ब्लाक मऊपारा हाइवे पर अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल प्रभारी वाराणसी नईम प्रधान के नेतृत्व में राष्ट्रीय चेयरमैन एवं राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का भव्य स्वागत हुआ वाराणसी गाजीपुर हाईवे पर जगह जगह कार्यकर्ताओं अपने नेता का स्वागत किया।मऊपारा में न ईम प्रधान ने साल ओढ़ाकर और माला पहनाकर सम्मानित किया। चंदोली जनपद से आए हुए पदाधिकारीओ ने फोटो फ्रेम देकर स्वागत किया स्वागत करने वालो में प्रदेश उपाध्यक्ष शाहिद तौसीफ, मिर्जापुर चेयरमैन, प्रदेश सचिव आफताब कुरेशी,शहर चेयरमैन दानिश परवेज, गाजीपुर चेयरमैन साजिद खान, प्रदेश सचिव मंजर गाजीपुरी, प्रदेश सचिव सरताज अहमद,न ईम फारुकी,अनवर खान, अदनान मोहिउद्दीन ,राधेश्याम यादव, परवेज़ खा,महफुज आलम, पप्पू निषाद, सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद थे