बोरिंग के दौरान लोहे की पाइप गिरने से किशोरी की गई जान
1 min read
बोरिंग के दौरान लोहे की पाइप गिरने से किशोरी की गई जान
AIN भारत न्यूज़
मांडा प्रयागराज। मांडा थाना अंतर्गत दोहथा गांव में हो रही बोरिंग के दौरान लोहे की पाइप गिरने से किशोरी की गई जान। इससे स्वजनों में कोहराम मच गया है। घटना की जानकारी पर पहुंचीं स्थानीय पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु शहर भेज दिया है। मांडा थाना क्षेत्र के दोहथा गांव निवासी रामशंकर प्रजापति की 12 वर्षीय किशोरी संजना रविवार शाम घर से निजी कार्य हेतु बाहर निकली थी। वह सड़क के रास्ते पुनः घर को लौट रही थी। इस दौरान गांव के ही भूलई पुत्र रैदास द्वारा पानी के लिए बोरिंग का कार्य कराया जा रहा है। बोरिंग करने वाले मजदूर पाइप डालने के लिए ज्यों ही मशीन के गटर में लगाए की पाइप फिसलने से जमीन पर गिरी और बाउंस होकर बगल से गुजर रही किशोरी के सिर पर जा गिरी। इससे किशोरी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।घटना की जानकारी पर रोते बिलखते स्वजन घटनास्थल पहुचें। उधर सूचना पर थानाध्यक्ष अरुण कुमार भी दलबल सहित घटनास्थल पहुचें। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु शहर भेज दिया है। समाचार लिखे जाने तक स्वजनों द्वारा तहरीर नहीं दी जा सकी थी। उक्त घटना को लेकर मृतका किशोरी के स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।