भगवान् नागा बाबा धाम पर साप्ताहिक मिलन प्रज्ञा पुरुष ओम श्री आनंद प्रभु की उपस्थित में पूजन संपन्न।
1 min read
भगवान् नागा बाबा धाम पर साप्ताहिक मिलन प्रज्ञा पुरुष ओम श्री आनंद प्रभु की उपस्थित में पूजन संपन्न।
A i N भारत
आबिद शमीम
नंदगंज(गाजीपुर)।रविवार को भगवान् नागा बाबा स्मारक सेवा समिति आरी , सीतापट्टी, पहाड़पुर के तत्वाधान में आयोजित साप्ताहिक मिलन में धाम के पीठाधीश्वर प्रज्ञा पुरुष ओम आनंद प्रभु की उपस्थिति में पूजन संपन्न हुआ | जिसमें समिति के मंत्री परमाचार्या डां0 सरोजिनी मां , अध्यक्ष मदन मोहन सिंह (राजू) , मंदिर के पुजारी प्रभुनारायण पाण्डेय,सदस्य धीरज जायसवाल, आनन्द राय ,संजय पांडेय, श्रीकान्त भारद्वाज, मुकेश चौहान,जगदंबा सिंह, श्यामाराम (पूर्व प्रधान बरही, बिरनो गाज़ीपुर) रहे | आगामी 11 दिसंबर को गीता जयंती का समारोह स्वबोध आश्रम हरहुआ रिंग रोड ,पिलर नंबर- 74,वाराणसी में संपन्न किया जाएगा। स्मरणीय है कि भगवान श्री कृष्ण को गीता का यह संदेश सुनते हुए 5250 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं फिर भी मानव जाति पूरी धरती पर धर्म को लेकर आपस में संघर्षरत है जबकि भगवान का संदेश पांथिक व सांप्रदायिक धर्म से मानव जाति को पार ले जाने वाला संदेश है दुखद है कि हम गीता का ना तो स्वाध्याय करते हैं और नहीं उसकी गंभीरता को समझने का प्रयास करते हैं ।
