भगवान की अहैतुकी कृपा से प्राप्त होती हैं श्री मद भागवत —- डॉ श्री विशुद्धानंद जी महाराज
1 min read
भगवान की अहैतुकी कृपा से प्राप्त होती हैं श्री मद भागवत —- डॉ श्री विशुद्धानंद जी महाराज
बारा प्रयागराज के माजरा चंद्रा गांव में
Ain भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
आज कथा के दूसरे दिन पूज्य महाराज जी ने शुकदेव जी भगवान की दिव्य महिमा का वर्डन किया उन्होंने बताया शुकदेव जी परम विरक्त महाभागवत संत हैं उन्होंने भागवत शास्त्र का दिव्य ज्ञान राजन परीक्षित को श्रवण कराया कि श्री मद भागवत श्रवण से मनुष्य सारे बंधनों से मुक्त हो जाता हैं।उक्त कथा श्रीमान उपेंद्रानंद ,दयाशंकर कृष्णा नन्द आदि वैदिक आचार्यों एवम् विद्वानों के सानिध्य में सम्पन्न हो रहा हैं कथा सुनने के लिए भागवत प्रेमी महिलाओं एवम् पुरुषों सहित बड़ी संख्या में नवयुवक एवम् बच्चे भी मौजूद रहे मुख्य भागवत प्रेमियों में श्री मान दिवाकराचार्य त्रिपाठी अमर नाथ दुबे गोपाल मिश्रा विमल दुबे गिरजा शंकर दिनेश तिवारी रामनरेश सिंह गंगा सिंह चंद्र कांत मिश्रा रामबोला अमरनाथ पटेल आदि लोगो ने भागवत कथा का अमृत पान किया