बद्धुपुर मलेठी मोड़ पर सरकारी योजना के तहत बनी नाली शोपीस बनकर रह गई जिम्मेदार है मौन
1 min read
बद्धुपुर मलेठी मोड़ पर सरकारी योजना के तहत बनी नाली शोपीस बनकर रह गई जिम्मेदार है मौन
नईम अहमद
AIN BHARAT GHAZIPUR रिपोर्ट
गाजीपुर जिले के विकासखंड बिरनो के के अंतर्गत मलेठी मोड पर गाजीपुर से आजमगढ़ को जाने वाली सड़क के दोनों तरफ सरकारी योजना के तहत नाली खुदाई का कार्य कराया गया और नाली का निर्माण भी हो गया परंतु नाली बनने के बाद उसे ढकने का कोई प्रावधान नहीं किया गया कि उसे ढाका जा सके और आने जाने वालों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो यहां तो नाली निर्माण हो लगभग 6 से 7 मा हो चुका है अब तक नाली गेहूं खाते हो पड़ी हुई है उसे ढकने का कोई प्रावधान नहीं किया गया जिससे वहां के दुकानदारों को ग्राहकों को और स्थानी लोगों को सभी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन कहे तो किसे कहें जबकि बरसात के मौसम में नाली पानी से पूर्ण रूप से भरी हुई थी नाली का कहीं भी किसी तालाब पोखर नदी से जोड़ा नहीं गया है जिससे की बरसात का पानी सुचारु रूप से निकल सके इस समय नाली के अंदर इतना कचरा हो गया है जिससे कि मच्छरों की संख्या आए दिन बढ़ती जा रही है स्थानीय लोगों को मच्छरों से काफी परेशानी हो रही है और बीमारी होने की आशंका बनी हुई है
