ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत् एक नाबालिग को चाईल्ड लाईन को सौंपा
ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत् एक नाबालिग को चाईल्ड लाईन को सौंपा
चंदौली।पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में आज शनिवार 14 दिसम्बर को निरीक्षक प्रभारी प्रदीप कुमार रावत आरपीएफ डीडीयू के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक सुभाष चंद्र नादर साथ स्टाफ एवं रेलवे चाइल्ड हेल्प लाइन डीडीयू के ऑन ड्यूटी स्टाफ के द्वारा डीडीयू स्टेशन पर मानव तस्करी,महिला एव बच्चों की सुरक्षा हेतु गश्त/चेकिंग किया जा रहा था। इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर 03 & 04 के हावड़ा छोर पर सुबह लगभग 9:50 बजे एक नाबालिक लड़की अकेले बैठे हुए मिली। जिससे पूछताछ करने पर उसने कुछ भी स्पष्ट नहीं बताई।जिसके बाद उसे पोस्ट पर लाकर उसकी काउंसलिंग आरपीएफ व चाइल्ड लाइन के कर्मचारी द्वारा करने पर अपना नाम व पता जिला गया बिहार की रहने वाली बताई।आगे पूछताछ करने पर पर उसने बताया की घर से बिना बताये अकेले निकल आई है काउंसलिंग के उपरांत उक्त नाबालिक लड़की को परिजन तक एव अग्रिम कार्यवाही हेतू रेलवे चाइल्ड हेल्प लाइन डीडीयू को सही सलामत सुपुर्द किया गया।
