जाम से जाम लड़ाने वालो की आई सामत,74 शौकीनों का नशा हुआ चकनाचूर
1 min read 
                जाम से जाम लड़ाने वालो की आई सामत,74 शौकीनों का नशा हुआ चकनाचूर
चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जिले की पुलिस ने शराब की दुकानों के पास और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हंगामा करने वाले शराबियों के खिलाफ चेकिंग और कार्रवाई का अभियान चलाया. कल देर रात तक पूरे जिले से कुल 74 शराबियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई। पुलिस की इस कार्रवाई से शराबियों में हड़कंप मच गया. खाकी वर्दी को देखते ही शराबी इधर-उधर भागने लगे।
सड़क पर, कार में, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना या शराब पीकर वाहन चलाना दंडनीय अपराध है. ऐसा करना आपके और दूसरों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। ये जरूरी बातें तो सभी जानते हैं, लेकिन जो लोग नहीं मानते उनके लिए चंदौली जिले की पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की. चंदौली में सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम शराब पीने, तमाशा करने, जुआ खेलने, स्टंट दिखाने और लोगों से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. अभियान में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. एक से अधिक बार पकड़े जाने पर बकाएदारो का लाइसेंस निरस्त करने कार्यवाही भी की जा रही है।
Ain भारत न्यूज़
हंसराज शर्मा mgs

 
                         
                                 
                                 
                                