October 3, 2025 23:16:33

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

महाकुंभ के लिए स्वास्थ्य महकमा तैयारः ब्रजेश पाठक।

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

महाकुंभ के लिए स्वास्थ्य महकमा तैयारः ब्रजेश पाठक।

 

संजीत कुमार AiN भारत न्यूज प्रयागराज

 

प्रयागराज महाकुंभ में उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना हमारी संयुक्त जिम्मेदारी है महाकुंभ में इस बार लगभग 45 करोड़ लोगों के आने की संभावना है हमें अपनी तैयारी दुरुस्त रखनी है किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना है यह कहना है प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का उन्होंने मंगलवार को एनेक्सी सभागार में स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों एवं प्रयागराज के स्वास्थ्य अफसरों को वर्चुअल बैठक में निर्देशित किया उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने महाकुंभ को लेकर कमर कस ली है इस वर्ष मेला स्थल का क्षेत्रफल भी बढ़ा है प्रयागराज में सरकारी एवं प्राइवेट स्तर पर करीब छह हजार बेडों की व्यवस्था की गई है इनमें 360 बेड मेला स्थल पर 25-25 बेड के दो अस्पताल अरैल और झूसी में, 20-20 बेड के दो अस्पताल एवं दस-दस बेड के अतिरिक्त अस्पतालों की स्थापना की गई है मेला स्थल के अलावा तीन हजार बेड सरकारी अस्पतालों में और इतने ही बेड प्राइवेट अस्पतालों में जरूरत पड़ने पर उपलब्ध करेंगे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जानकारी दी कि अस्पतालों में इलाज से इतर टेली आईसीयू के माध्यम से भी मरीजों को उपचार उपलब्ध कराया जाएगा 125 एंबुलेंसों की होगी तैनाती उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जानकारी दी कि मेला स्थल पर 125 एंबुलेंसों की तैनाती की गई है इनकी 24 घंटे ऑनलाइन निगरानी की जाएगी पहली बार महाकुंभ में अस्पताल प्रबंधकों की तैनाती की जा रही है जो मरीजों की सेवा में हर समय उपलब्ध रहेंगे उन्होंने जानकारी दी कि मेला परिसर के सभी सेक्टरों में चिकित्सक हेल्प डेस्क की व्यवस्था की जा रही है 24 घंटे चिकित्सक रहेंगे तैनात

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि इन अस्पतालों में 24 घंटे चिकित्सकों की तैनाती रहेगी 291 एमबीबीएस एवं विशेषज्ञ डॉक्टर 90 अयुर्वेदिक एवं यूनानी तथा 182 स्टाफ नर्सों को तैनात किया जाएगा अस्पतालों में महिला, पुरुष एवं बच्चा वार्ड अलग-अलग तैयार किए जा रहे हैं महाकुंभ में नेत्र कुंभ का भी आयोजन किया जाएगा जिसके तहत तीन लाख से अधिक जरूरतमंदों को निःशुल्क चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा डिजास्टर कंट्रोल रूम की होगी स्थापना उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि 125 एंबुलेंसों के अलावा सात रिवर एंबुलेंस एवं एक एयर एंबुलेंस भी मेला स्थल पर तैनात रहेगी डिजास्टर कंट्रोल रूम की भी स्थापना होगी 15 दिसंबर से मॉल ड्रिल कराई जाएंगी उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुजुर्गों के लिए मेला स्थल पर विशेष व्यवस्था की जा रही है। हर तरह की दवाएं इन अस्पतालों में 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी चिकित्सकों की विशेष ट्रेनिंग डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि महाकुंभ के लिए चिकित्सकों एवं चिकित्सकीय स्टाफ की विशेष ट्रेनिंग कराई जा रही है पहली बार चिकित्सकों की एक टीम को नरौरा स्थित एटॉमिक पावर स्टेशन पर केमिकल बायलॉजिकल रेडियोलॉजिकल न्यूक्लीयर एवं एक्सप्लोसिव सीबीआरएऩई की ट्रेनिंग दी गई है साथ ही पैरा मेडिकल स्टाफ की भी ट्रेनिंग कराई जा रही है

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें