यूपी तीन दिन रात को एक घंटे देर तक मदिरा की दुकानों पर छलकेगा जाम, शासन ने जारी किया आदेश।
संजीत कुमार AiN भारत न्यूज प्रयागराज
प्रयागराज क्रिसमस के मद्देनजर 24 और 25 और नववर्ष के अवसर पर 31 दिसंबर को मदिरा की दुकानें रात को एक घंटे देर तक खुलेंगी आबकारी आयुक्त की ओर से इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। आबकारी आयुक्त डा. आदर्श सिंह ने बताया कि विशेष पर्व पर आबकारी की समस्त फुटकर दुकानों से मदिरा बिक्री की अवधि एक घंटे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत क्रिसमस पर 24 और 25 को तथा नववर्ष के अवसर पर 31 को मदिरा की दुकानें सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुली रहेंगी नए साल के मौके पर शराब और बीयर की खपत काफी बढ़ जाती है। इसको देखते हुए राजस्व विभाग की ओर से दुकानों को एक घंटे अधिक खोलने का निर्णय लिया गया है