सर्वोच्च सर्व कल्याण संस्थान की टीम ने सीएचसी अधीक्षिका,जसरा से की शिष्टाचार भेंट*
1 min read
                *सर्वोच्च सर्व कल्याण संस्थान की टीम ने सीएचसी अधीक्षिका,जसरा से की शिष्टाचार भेंट*
Ain भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
प्रयागराज लालापुर यमुनानगर (बारा)
तहसील क्षेत्र में लगातार गरीबों, वंचितों एवं शोषितों को ऊपर ले जाने की कोशिश विभिन्न प्रकार के सेवा संगठनों द्वारा की जाती रही है। इसी कड़ी में सर्वोच्च सर्व कल्याण संस्थान, जसरा की टीम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसरा की अधीक्षिका डॉ अंकिता पांडेय से शिष्टाचार भेंट कर अपने संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी दी गई, तथा उन्हें उपरोक्त संस्थान के संरक्षक के रूप में शामिल करने का आग्रह किया। जिस पर डॉ अंकिता पांडेय ने अपनी सहमति जताई और निरन्तर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।सर्वोच्च सर्व कल्याण संस्थान के महामंत्री अखिल त्रिपाठी ने आगामी 25 दिसंबर बुधवार को प्रातः 10 बजे तहसील मुख्यालय बारा के समीप रिगवा मोड़ स्थित मुसहर बस्ती में पहुंचकर कुछ खाद्य पदार्थों के वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया है। इस दौरान संस्थान के अध्यक्ष अजीत मालवीय,उपाध्यक्ष आशीष सिंह , महामंत्री अखिल त्रिपाठी सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
