जनपद वाराणसी:- केरल की तर्ज पर चौबेपुर में बनेगा नेचुरोपैथी सेंटर, आयुष मंत्री ने किया निरीक्षण
1 min read
जनपद वाराणसी:- केरल की तर्ज पर चौबेपुर में बनेगा नेचुरोपैथी सेंटर, आयुष मंत्री ने किया निरीक्षण
वाराणसी में। केरल की तर्ज पर चौबेपुर में भी नेचुरोपैथी सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है। इसे एक बड़े सेंटर के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है। आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु ने सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण देखा। वहीं अफसरों को इसे जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए उन्होंने बताया कि इसे एक बड़े नेचुरोपैथी सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां मरीजों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस सेंटर के जरिये प्राकृतिक चिकित्सा और आयुर्वेद को बढ़ावा देने की योजना है। ताकि देश और प्रदेश के लोग इसका लाभ उठा सकें।आयुष मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य की गुणवत्ता बरकरार रखने के निर्देश दिए। कहा कि तय समयसीमा में निर्माण कार्य पूरा किया जाए। इस दौरान जनसंपर्क अधिकारी गौरव राठी, पार्षद जितेंद्र कुशवाहा, सौरभ राय आदि मौजूद रहे।
