ग्राम पंचायतों की सार्वजनिक परिसम्पत्तियों को संरक्षित करने का कार्य नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह प्रतापगढ़ सहित जिला प्रतापगढ़ के सभी नवसृजित नगर पंचायतें करें – राजीव नयन मिश्र एडवोकेट
1 min read
प्रतापगढ़
ग्राम पंचायतों की सार्वजनिक परिसम्पत्तियों को संरक्षित करने का कार्य नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह प्रतापगढ़ सहित जिला प्रतापगढ़ के सभी नवसृजित नगर पंचायतें करें – राजीव नयन मिश्र एडवोकेट
नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह प्रतापगढ़ के डेढ़ साल से ज्यादा समय बीत जाने के नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह प्रतापगढ़ में समाहित ग्राम पंचायतों की सार्वजनिक परिसम्पत्तियों जिसमें सामुदायिक शौचालयों, पंचायत भवनों की सामाग्री जो ब्लॉक मान्धाता में संरक्षित है। इसको नगर पंचायत को हस्तगत कराने के लिए राजीव नयन मिश्र एडवोकेट वार्ड नं01 पूरे तोरई नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह प्रतापगढ़ के लगातार डेढ़ साल से ज्यादा समय से प्रयास से माननीय जिला पंचायत राज अधिकारी प्रतापगढ़ द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता आदेश प्रत्रांक 4457/7-पं0/लेखा/नगर पंचायत/2024-25 दिनांक 26.10.2024 समस्त सहायक विकास अधिकारी (पं) जनपद प्रतापगढ़ को आदेशित किया गया है कि नगर पंचायत मे समाहित ग्राम पंचायतों के अभिलेखों (चल/ अचल सम्पत्ति) को नगर पंचायत में हस्तगत किया जाये। यह आदेश नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह प्रतापगढ़ सहित जिला प्रतापगढ़ के समस्त नवसृजित नगर पंचायतों में समाहित ग्राम पंचायतों की सार्वजनिक परिसम्पत्तियों को हस्तगत कर संरक्षित करने के लिए है। जिले के सर्वोच्च अधिकारी के आदेश के बाद नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह प्रतापगढ़ के पंचायत भवनों की सारी सामाग्री ब्लॉक मान्धाता प्रतापगढ़ से दिनांक 26.12.2024 को लाने की बात कही गई है। जिले के सभी नवसृजित नगर पंचायतों को श्रीमान पत्रकार बन्धूओं के माध्यम से आदेश की प्रतिलिपि के साथ अवगत कराते हुये कहना चाहता हूँ कि जिले के सर्वोच्च अधिकारी के सर्वोच्च प्राथमिकता आदेश का पालन करते हुये जिला प्रतापगढ़ के सभी नवसृजित नगर पंचायतों में समाहित ग्राम पंचायतों की सार्वजनिक परिसम्पत्तियों को हस्तगत कराकर संरक्षित करें और जनता के उपयोग में लायें जनहित के कार्यो में सभी भागीदार बने और एक अच्छे समाज की परिकल्पना करें। परिवर्तन की सोच और निस्वार्थ भागीदारी से ही समाज का विकास होगा।
