प्रयागराज के यमुनापार में विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत नेवरिया पूरे भट्टू ग्राम सभा में जंगली जानवर का आतंक,दहशत में हैँ लोग
प्रयागराज – यमुनापार – शंकरगढ़
प्रयागराज के यमुनापार में विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत नेवरिया पूरे भट्टू ग्राम सभा में जंगली जानवर का आतंक,दहशत में हैँ लोग
पुलिस विभाग के साथ यूपी और एमपी की वन विभाग की टीम मौजूद
जंगली जानवर ने गांव के तीन लोगों को काटकर किया गंभीर रूप से घायल
जब गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को शंकरगढ़ सीएससी इलाज के लिए भेजा गया,उसके बाद पता चला की 2 और लोग घायल हैँ
गांव में चारों ओर दहशत का माहौल
शंकरगढ़ पुलिस एवं वन विभाग की टीम जंगली आदमखोर जानवर को पकड़ने के लिए कर रही प्रयास
ग्रामीणों ने बताया कि सरसों के खेत में कही छुपा है जंगली जानवर
कुछ लोग बता रहे हैँ की तेंदुआ है
