आज दिन भर की प्रमुख खबरें
1 min read
1.26/11 मुंबई हमले का गुनहगार आतंकी सरगना हाफिज अब्दुल रहमान मक्की हार्ट अटैक से मरा; 2023 में घोषित हुआ था ग्लोबल आतंकी।
2.रसातल में पहुंचा रुपया! डॉलर के मुकाबले एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट, 46 पैसे टूटकर नए ऑल टाइम लो 85.73 पर पहुंचा।
3.राजभवन में कार्यरत महिला सुरक्षा प्रभारी अधिकारी शांतिदास बसाक का पति दीपांजन बसाक लापता, गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज।
4.पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के खिलाफ CBI ने दाखिल की 40 पेजों की चार्जशीट, करीबियों के साथ मिलकर 1 हजार से अधिक नौकरी चाहने वालों से पैसे लेने का दावा।
5.ED द्वारा आरोप तय करने की प्रक्रिया शुरू होने के बीच मामले में छूट की मांग करते हुए पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी, कुंतल घोष समेत कुल 11 लोगों ने कोर्ट में दायर किया आवेदन।
6.कोलकाता पुलिस द्वारा अलग-अलग जगहों से बरामद पहचान पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल सर्टिफिकेट, एडमिट कार्ड है फर्जी – रिपोर्ट में दावा।
7.नादिया में फिर 3 बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार।
8.तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर… पूर्व PM डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को नम आंखें लिए उमड़े लोग; शोक अवधि के दौरान देश भर में झुका रहेगा राष्ट्रीय ध्वज।
9.संसद भवन के पास खुद को आग लगाने वाले शख्स की मौत, 95 फीसदी झुलस चुका था।
10.Suzuki के पूर्व चेयरमैन ओसामु सुजुकी का 94 साल की उम्र में निधन।
11.वरिष्ठ BJP नेता लालकृष्ण आडवाणी अपोलो से डिस्चार्ज, 6 महीने में चौथी बार हुए थे अस्पताल में भर्ती।
12.दिल्ली: आज शाम 5 बजे कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक, मनमोहन सिंह को दी जाएगी श्रद्धांजलि; मोदी कैबिनेट ने मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि, पास हुआ शोक प्रस्ताव।
13.राजस्थान: अग्निवीर भर्ती के लिए डमी कैंडिडेट का रैकेट चलाने वाला गिरफ्तार।
14.Bihar: अपराधियों ने शेखपुरा में सरकारी शिक्षक को गोलियों से भूना, शिक्षिका के साथ आपत्तिजनक हालत में वायरल हुआ था वीडियो।
15.मेलबर्न टेस्ट- भारत पर फॉलोऑन का खतरा:22 गेंद में गंवाए 3 विकेट, स्कोर 164/5; फॉलोऑन बचाने के लिए 111 रन और बनाने हैं।
