वाराणसी जनपद : भेलूपुर में पुलिस निगरानी में दिए गए सील भवनों पर जारी अवैध निर्माण, थाना प्रभारी ने की आंखें बंद!
1 min read
                वाराणसी जनपद : भेलूपुर में पुलिस निगरानी में दिए गए सील भवनों पर जारी अवैध निर्माण, थाना प्रभारी ने की आंखें बंद!
वाराणसी के भेलूपुर क्षेत्र में वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) द्वारा सील किए गए भवनों पर धड़ल्ले से निर्माण कार्य जारी है। स्थानीय लोगों द्वारा कई बार इसकी शिकायत नए थाना प्रभारी से की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
VDA के साथ-साथ पुलिस प्रशासन की अनदेखी
______________
नए थाना प्रभारी की चुप्पी पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि शिकायतों के बावजूद रविंद्रपुरी इलाके में कई अवैध निर्माण बदस्तूर जारी है। चौकी प्रभारी और थाना प्रभारी की लापरवाही के चलते निर्माण कार्य बिना किसी बाधा के तेजी से पूरा किया जा रहा है।
VDA और पुलिस की मिलीभगत?
_______________
स्थानीय लोगों का आरोप है कि VDA और पुलिस की लापरवाही या मिलीभगत के कारण यह अवैध निर्माण संभव हो रहा है। सील किए गए भवनों पर निर्माण कार्य न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।
*निगरानी में ढील या मिलीभगत?*
,———————–
वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा सील किए गए भवनों की निगरानी की जिम्मेदारी पुलिस को सौंपी गई थी, लेकिन पुलिस की ढील या मिलीभगत से इन भवनों पर अवैध निर्माण तेज गति से जारी है।
स्थानीय लोगों ने इस मामले में उच्च अधिकारियों से हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही इस पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी जी को भी करेंगे।
प्रशासन कब जागेग
अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले को कब गंभीरता से लेता है और अवैध निर्माण पर रोक लगाई जाती है या नहीं। फिलहाल, वाराणसी में कानून-व्यवस्था और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।
