फॉर्मर रजिस्ट्री में आड़े आ रहा सर्वर, किसान परेशान
1 min read
फॉर्मर रजिस्ट्री में आड़े आ रहा सर्वर, किसान परेशान
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट खबर भी असर भी लालापुर प्रयागराज
प्रयागराज लालापुर यमुनानगर (बारा)
बिगड़ते मौसम के चलते बैंक का सर्वर और मोबाइल का इंटरनेट भी काम नहीं कर रहा है। ऐसे में बारा तहसील और क्षेत्र में स्थित सीएचसी केंद्रों में पहुंचे किसानों को फॉर्मर रजिस्ट्री कराने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। लम्बी कतारों में लगने के बाद भी कामयाबी नहीं मिल पा रही है। कुछ सीएचसी संचालकों ने बताया कि 24 घंटों में बामुश्किल 15 से 20 किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री हो पा रही है। कई गांवों की तो खतौनी ही लॉक है, जिससे किसान अपनी खतौनियां भी नहीं निकाल पा रहे हैं। तहसील प्रशासन द्वारा कई लेखपालों को फॉर्मर रजिस्ट्री के लिए नियुक्त किया है।
लेखपालों से स्वामित्व योजना,
अंश निर्धारण,कृषि गणना, तहसील दिवस,थाना दिवस, आदि कार्य लिए जाते हैं। फिर भी फॉर्मर रजिस्ट्री कराने की कोशिश में जुटे हैं, लेकिन सर्वर डाउन होने के चलते निराशा आ रही है। क्षेत्रीय किसानों को भी इस बात की चिन्ता है कि यदि समय रहते फॉर्मर रजिस्ट्री नहीं हो पाई तो उन्हें किसान सम्मान निधि का लाभ मिलने में दिक्कत आ सकती है।