महाराजगंज जिले के मध्यमवर्गीय अभिभावक व छात्र छात्राओं के लिए वरदान सिद्ध हो रहा दुर्गावती देवी इंटरमीडिएट कॉलेज की आवासीय सुविधा का प्रारंभ।
1 min read
महाराजगंज जिले के मध्यमवर्गीय अभिभावक व छात्र छात्राओं के लिए वरदान सिद्ध हो रहा दुर्गावती देवी इंटरमीडिएट कॉलेज की आवासीय सुविधा का प्रारंभ।
कुंज बिहारी त्रिपाठी ब्यूरो चीफ महाराजगंज
महराजगंज: महराजगंज से गोरखपुर जाने वाले मेन रोड से लगभग 600 से 800 मीटर की दूरी पर स्थित दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज भैंसा (प्रयागनगर) में इस वर्ष से बच्चों तथा बच्चियों को ठहर करके पढ़ाई करने की सुविधा उपलब्ध है। आज और पहले के समय में बहुत सारी प्रतिभाएं सुविधा के अभाव में पढ़ लिख नहीं पाए, जिला के बाहर आम आदमी के लिए भेजना खर्चीला है। पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ अभिभावक बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य दोनों की चिंता करते हैं,सूत्रों से पता चला है कि इस विद्यालय की बुनियाद रखने वाले श्री उपेंद्र मिश्र जी ने अपने स्वर्गीय माता दुर्गावती देवी के नाम पर विद्यालय खोला और मानसिक संकल्प लिया कि इस विद्यालय में पढ़ने वाले कोई भी छात्र एवं छात्राएं शिक्षण सामग्री के अभाव में नहीं रहेंगे साथ ही विद्यालय प्रबंधन आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं को पुस्तक एवं अन्य पठन-पाठन सामग्री भी निशुल्क उपलब्ध करवाता रहेगा। मैंने स्वयं विद्यालय पहुंचकर जायजा लिया तो पाया कि समाज के लिए कम खर्चे में उत्तम व्यवस्था यहां मिल रही है, विद्यालय के प्रबंधक और उपेंद्र मिश्र के छोटे भाई जितेंद्र मिश्र ने बताया कि महोदय मैंने भी समाज के बच्चों को शिक्षित आपने महाराजगंज जिले का नाम बढ़ाने के लिए खुद की सरकारी एसएसबी की नौकरी से त्यागपत्र दे दिया ताकि मैं विद्यालय और समाज के लिए प्रति पूर्ण समर्पित रहूं। अंत में मैंने खुद यह आकलन किया कि मिश्र गृहस्थ होते हुए भी एक पूर्ण कर में योगी का कार्य कर रहे हैं।