मनुष्य का जीवन एक आंधी के झोंके के समान है जिला मंत्री राजेश तिवारी।
1 min read
मनुष्य का जीवन एक आंधी के झोंके के समान है जिला मंत्री राजेश तिवारी।
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट खबर भी असर भी लालापुर प्रयागराज
घमण्ड व्यर्थ करता है मानव अपने सम्पत्ति धन का।सम्पत्ति धन सब छूटेगा यही पर और छूटेगा साथ जन-जन का।
प्रयागराज।मानव का जीवन एक आंधी के झोंके के समान है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने वरिष्ठ समाजसेवी एवं महान मातृभक्त बृजेश तिवारी से उनके पूज्यनीय माता स्व०देवराजी देवी पत्नी स्व०पारस नाथ तिवारी के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए उनके निज निवास चटकहना नैनी प्रयागराज में कही।संज्ञानित कराते चले कि जिला मंत्री अपने प्रियजनों के साथ वरिष्ठ समाजसेवी एवं महान मातृभक्त श्री तिवारी के पूज्यनीय माता के देहान्त पर शोक संवेदना व्यक्त करने उनके निज निवास चटकहना नैनी प्रयागराज पधारे हुए थे।जिला मंत्री ने अपने अपने उद्बोधन में कहा कि मनुष्य का जीवन एक आंधी के झोंके के समान है क्योंकि जब भी धरती पर कोई आंधी आती है वह कुछ क्षणिक रहकर गुजर जाती है।उसके आने एवं जाने में कोई विशेष समय नहीं लगता।देखते ही देखते वह आंधी कब आई और कब गुजर गई इसका विशेष तौर पर कोई पता भी नहीं चल पाता।इसी प्रकार मनुष्य का जीवन भी है कि ना जाने कब आंधी की भाँति आए एवं गुजर जाए।इसलिए मनुष्य को कभी भी अपने सम्पत्ति एवं धन पर घमण्ड नही करना चाहिए। जिला मंत्री ने आगे कहा कि मनुष्य को कभी भी अपने धन दौलत एवं शक्ति पर घमण्ड एवं अहंकार नहीं करना चाहिए क्योंकि ना जाने कितने राजा रंक हो गए और ना जाने कितने रंक राजा हो गए।यह समय परिवर्तनशील है।मनुष्य जो कुछ भी पाता वह यही से और अन्ततः उसे सब यही पर छोड़कर जाना होता है और अपने किए गए कर्मानुसार ही उसे अगला जन्म प्राप्त होता है परन्तु यह सर्वथा सत्य है कि बुरे काम का बुरा नतीजा एवं सही काम का सही नतीजा होता है।जिला मंत्री ने आगे कहा कि वस्तुतः मनुष्य का जन्म इस धरती पर केवल सत्य एवं न्याय को अपने आत्मा में परिलक्षित करने के लिए हुआ है क्योंकि संसार के अन्य प्राणी सत्य एवं न्याय के बारे में कुछ भी नही जानते।कर्म प्रधान है जो जैसा करता है उसे वैसा ही फल प्राप्त होता है।दया,प्रेम,परोपकार एवं सहानुभूति ही मनुष्य के असली धन हैं यदि यह गुण मनुष्य में नही हैं तो उसका मानव जन्म बिल्कुल ही व्यर्थ है।जिला मंत्री ने मानव हित में एक व्यक्तव्य यह भी कहा कि घमण्ड व्यर्थ करता है मानव अपने सम्पत्ति धन का,सम्पत्ति धन सब छूटेगा यहीं पर और छूटेगा साथ जन-जन का।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी एवं मण्डल प्रभारी प्रयागराज किसान यूनियन किसान नेता पं० रामशिरोमणि तिवारी ने कहा कि जिला मंत्री द्वारा कितना ही सुन्दर वर्णन मानव चरित्र में वास्तविक जीवन पर प्रकाश डाला गया।जिला मंत्री के एक एक शब्द सदैव मानव कल्याणकारी होते हैं जो हूबहू पवित्र गीता ग्रन्थ से मिलते जुलते हैं।वास्तव में मनुष्य को अपने जीवन में किस तरह जीवन जीना चाहिए उसकी एक प्रसांगिक रुपरेखा जिला मंत्री द्वारा प्रस्तुत की गयी है।इस मार्मिक शोक संवेदना के अवसर पर जिला मंत्री के साथ वरिष्ठ समाजसेवी एवं मण्डल प्रभारी प्रयागराज किसान यूनियन किसान नेता पं० रामशिरोमणि तिवारी, वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव, हिन्दू महासभा महामंत्री राकेश तिवारी,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय एवं नवयुवक किसान नेता आयुष तिवारी सहित बहुत से क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।