भिक्षाटन के रूप में स्वच्छता का संकल्प व वचन ले रहे हैं सरदार पतविंदर सिंह।
1 min read
भिक्षाटन के रूप में स्वच्छता का संकल्प व वचन ले रहे हैं सरदार पतविंदर सिंह।
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट खबर भी असर भी लालापुर प्रयागराज
विश्व का पहला भिखारी जो मांग रहा है वचन व संकल्प की भिक्षा।
प्रयागराज/गंगा-यमुना एवं उसके घाट तट को स्वच्छ रखने का संकल्प के रूप में वचन ले रहे हैं आए हुए महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं सेl
बताते चलें पिछले 35 वर्षों से माघ मेला,अर्ध कुंभ,कुंभ,अब महाकुंभ म भी सरदार पतविंदर सिंह भिक्षा के रूप संकल्प-वचन घाट में बैठकर मांग रहे हैं गंगा और यमुना में हो रहे प्रदूषण को लेकर सरदार पतविंदर सिंह महाकुंभ मेले में घूम घूमकर प्ले कार्ड में स्लोगन लिखकर सामाजिक कार्य अपने सहयोगियों के साथ कर रहे हैं।
सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि पैसे नहीं बल्कि गंगा-यमुना और उनके तट को स्वच्छ रखने की मांग करते हैं उन्होंने कहा कि ना पैसा- ना कोई मूल्यवान वस्तु मुझे चाहिए आपसे वचन व संकल्प केअभिलाषी हैं। सरदार पतविंदर सिंह ने लोगों से कहा कि धर्म की नगरी में पान,गुटखा,तंबाकू का नशा ना करें।