October 4, 2025 15:38:03

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

ड्यूटी के दौरान मशीन में ओढ़नी फसने से महिला टेक्नीशियन की मौत

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

ड्यूटी के दौरान मशीन में ओढ़नी फसने से महिला टेक्नीशियन की मौत

 

पीडीडीयू नगर।रेलवे के प्लांट डिपो इंजीनियरिंग कारखाना के संरचनाशाला अनुभाग के हैवी गार्डर-01 सेक्शन में काम करते समय ड्रिल मशीन में ओढ़नी फंसने से सोमवार को महिला टेक्निशियन की मौत हो गई। टेक्निशियन नीतू कुमारी (29) ने सोमवार को ही दो छोटे बच्चों की देख भाल के लिए चाइल्ड केयरलीव के लिए आवेदन किया था। छूट्टी पर जाने से ही वह दूनिया छोड़ गई।

मूल रूप से बिहार के पटना जिले के दानापुर खगौल की रहने वाली नीतू कुमारी वर्ष 2014 में प्लांट डिपो इंजीनियर कारखाना में हेल्पर के रूप में नियुक्त हुई थी। वर्तमान में वह संरचना शाला अनुभाग के हेवी गार्डर -01 सेक्शन में टेक्निशियन -01 (मशीनिस्ट) के रूप में कार्यरत थी। वह अपने पति रेलवे लोको पायलट चंदन कुमार के साथ प्लांट डिपो काॅलोनी के रेलवे क्वार्टर में रह रही थी। उसके दो छोटे बच्चे क्रमश: दो वर्ष और चार वर्ष हैं। रोजाना की तरह वह ड्रिल मशीन पर काम कर रही थी। ठंड को देखते हुए उसने ओढ़नी को कान में बांध लिया था। दिन में 11 बजे काम के दौरान अचानक ओढ़नी का एक सिरा मशीन में फंस गया। इससे उसका गला दबने लगा। यह देख कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन मशीन बंद की गई और उसे छुड़ाया गया और रेलवे के लोको मंडलीय अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने नीतू केा मृत घोषित कर दिया। टेक्निशियन की मौत की खबर सुनते ही रेल कर्मियों में खलबली मच गई। वहीं पति चंदन का रो रोकर हाल बेहाल हो गया। सूचना पाकर प्लांट डिपो के मुख्य कारखाना प्रबंधक वारिज नयन, अधिशासी इंजीनियर एसके राय, वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी राजीव कुमार सिंह, सहायक इंजीनियर घनश्याम राय, ईसीआरकेयू के केंद्रीय सहायक महामंत्री बीबी पासवान के साथ ईसीआरईयू के एसके शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी पहुंच गए। इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि महिला की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें