Varanasiज्ञानवापी मूलवाद में पक्षकार बनने पर जजमेंट आज:
1 min read
Varanasiज्ञानवापी मूलवाद में पक्षकार बनने पर जजमेंट आज:
_______________
33 साल पुराने केस में सोमनाथ व्यास के नाती से जिरह पूरी, वादमित्र को आपत
वाराणसी के ज्ञानवापी में 33 साल से लंबित यानि 1991 से लंबित अतिप्राचीन स्वयंभू लॉर्ड आदिविश्वेश्वर के मामले में फैसले का इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। केस में पक्षकार बनने के लिए प्रथम वादी दिवंगत सोमनाथ व्यास के भतीजे योगेंद्र नाथ व्यास की ओर से दायर याचिका पर आज कोर्ट फैसला देगा।
हरिहर पांडे के बेटों की याचिका खारिज करने वाली कोर्ट आज इस एक्ट में व्यास परिवार का अधिकार तय करेगी। अंतिम दिन वादमित्र विजय शंकर रस्तोगी ने पक्षकार बनाए जाने पर आपत्ति जताई थी और कोर्ट में विरोध किया था जिस पर बहस पूरी हो गई थी।
वादमित्र ने बताया कि व्यास गद्दी के व्यक्तिगत अधिकार को लेकर दावा करने वालों का मुकदमा व्यास गद्दी का नहीं है। इसलिए उनके मुकदमे में योगेंद्रनाथ व्यास का पक्षकार बनाने का अधिकार नहीं है। पूर्व में वादी रहे सोमनाथ की मृत्यु के 24 साल बाद याद आया कि अब ज्ञानवापी के मुकदमे में हमसे बेहतर पैरवी करने वाला कोई नहीं है। अर्जी में आम हिंदू, जनता और काशी विश्वनाथ के हित के संबंध एक भी शब्द नहीं है।
उनका विवाद विश्वनाथ मंदिर न्यास और सरकार से है। जिन्होंने व्यास गद्दी को नियत स्थान से हटा दिया है। इसलिए पुराने वाद में पक्षकार नहीं बन सकते। वहीं योगेंद्र न्यास ने पिछली तारीख पर जवाब दिया था इसमें कहा था कि उन्हें काशी विश्वनाथ की पूरी पूजा पद्धति पता है। उनके पूर्वज पूजा पाठ का काम करते थे, यह उनके अंदर आनुवंशिक है। उनका परिवार महर्षि व्यास का वंशज है। दर्शन, पूजा पाठ करने का अधिकार व्यास परिवार का हमेशा से था।