कांग्रेसियों ने मनाई नेता जी की जयंती

कांग्रेसियों ने मनाई नेता जी की जयंती
चंदौली। पंडित दीनदयाल, उपाध्याय नगर में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती पर कांग्रेसजनो ने उनके सुभाषपार्क स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की ! इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस का स्वतंत्रता आंदोलन में जो अग्रणी भूमिका है। उसे कभी भुलाया नही जा सकता। भारत के इतिहास में उनका नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित है। उन्होंने आज़ाद हिंद फ़ौज की स्थापना की थी। अंग्रेज उनके पराक्रम से थर्राया करते थे। “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा” का नारा देकर देशवासियों में ऊर्जा भरने वाले जननायक सुभाष चंद्र बोस है।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता, आनंद शुक्ल, शाहिद तौसिफ, नेहाल अख्तर, दशरथ चौहान,सतपाल सिंह, विजय गुप्ता,राकेश सिंह, संजय मिश्रा,तारिक अब्बास,ट्रिजा एलियट,संगीता सिंह, ऊषा यादव, अनवर सादात, रामसेवक पटेल, श्रृषि दयाल, मोहन गुप्ता, हेलन पैट्रिक,अजीत गिरी,देवेश कुमार,रितीक सिंह,अखिलेश यादव,सचीन कुमार,चन्द्र भुषण श्रीवास्तव,लालबहादुर,संतोष कुमार पंकज, आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता व संचालन ऋषि दयाल ने किया।