थाना फाफामऊ में गोली चलने के कारण एक की हुई मौत पर SI निलंबित
1 min read
फाफामऊ, ग्राम रूदापुर 302 / 307 IPC प्रकरण
1. हिस्ट्रीशीटर ख़ुर्शीद समेत 4 नामज़द अभियुक्तों पर 25-25 हज़ार का ईनाम घोषित किया गया
2. उपरोक्त प्रकरण से संबंधित पूर्व के मामलों में ढुलमुल रवैया अपनाने और समय से कड़ी कार्यवाही ना करने के कारण
SI संजय सिंह यादव
तथा SI मंगला सिंह यादव
को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए
इन दोनों समेत
वर्तमान थाना प्रभारी आशीष सिंह,
पूर्व थाना प्रभारी अनिल वर्मा
तथा 2 बीट आरक्षी / मुख्य आरक्षी के खिलाफ प्रारंभिक जाँच/ विभागीय कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है
किसी भी दोषी को क़तई बख़्शा नहीं जाएगा
