October 4, 2025 16:55:01

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

मनकामेश्वर मंदिर में बंदरों का आतंक, जिम्मेदार मौन।

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

मनकामेश्वर मंदिर में बंदरों का आतंक, जिम्मेदार मौन।

 

AiN भारत news ब्यूरो चीफ प्रयागराज

 

बारा प्रयागराज: लालापुर भटपुरा कस्बे में बंदरों के आतंक से लोग परेशान है. बार-बार अवगत करवाने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी आमजन की समस्या को लेकर संवेदनशील नहीं है. खासकर कस्बे के लालापुर भटपुरा में मनकामेश्वर मंदिर में और मनकामेश्वर मंदिर के आसपास बंदरों ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है.यहां बंदरों का आतंक इस कदर है कि लोगों ने छत पर जाना छोड़ दिया.छोटे बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने देते.कई बार आम रास्ते में भी बंदरों का जमावड़ा रहता है. इससे लोगों का आवागमन भी बाधित हो जाता है.स्थानीय लोगों ने बताया कि बंदरों का आतंक इस कदर है कि घर के बाहर खड़ी गाड़ियां भी सुरक्षित नहीं है. लोग घरों से बाहर निकलने में भी डरने लगे हैं. बंदर घर के बाहर व अंदर रखे सामान को तोड़ देते हैं. छत पर सूख रहे कपड़ों, पानी की टंकियों, पेड़ पौधों व केबल छतरी को नुकसान पहुंचा चुके हैं.मनकामेश्वर मंदिर के पुजारी हरिकुश महाराज एवं स्थानीय लोगों ने बताया कि बंदर अब तक कई श्रद्धालुओं को जख्मी कर चुके हैं. स्वयं मंदिर पुजारी भी बंदरों के हमले का शिकार हो चुके हैं. प्रशासन को कई बार इस समस्या से अवगत करवाया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रहा है.लोगों ने विधायक से मामले में हस्तक्षेप कर समस्या से निजात दिलवाने की मांग की है.

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें