कलाकार नुक्कड़ नाटक से लोगों को किया जागरूक।
1 min read
कलाकार नुक्कड़ नाटक से लोगों को किया जागरूक।
AIN ब्यूरो रिपोर्ट महराजगंज
महाराजगंज सृष्टि सेवा संस्थान ब्रेक थ्रू व क्लीनिक प्लस के संयुक्त तत्वाधान में किशोरियों के मुद्दे पर जनजागरूकता के लिए वीडियो वैन का शुभारंभ नौतनवा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत आर्घा में किया गया वीडियो वैन को नौतनवा उप जिलाधिकारी नौतनवां राम सजीवन मौर्य के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया वीडियो वैन कार्यक्रम में थिएटर के कलाकारों द्वारा चांद चाहिए पूरे का पूरा थिएटर का मंचन भी किया थिएटर के कलाकारों द्वारा किशोरियों को बाहर जाने आने को लेकर समुदाय के लोगों से सीधा संवाद स्थापित करने का प्रयास बहुत ही सफल रहा जिसमें किशोरियों को कहीं आने जाने हेतु अगर परिवार रोकता है तो क्या प्रभाव पड़ेगा उसके विकास के अवरुद्ध होने और विकास अवरुद्ध होता है ।
तो परिवार और समाज के विकास में क्या प्रभाव पड़ेगा इस विषयों को कार्यक्रम प्रबंधक प्रदुम्न पाठक ने विस्तार पूर्वक बताया तथा इन विषयों को नाटक में चर्चा किया गया इस दौरान उपजिलाधिकारी नौतनवा ने कहा कि समाज में बेटी और बेटे को समान तरह से सभी चीजो को बराबर समानता पूर्वक उद्देश्य देना चाहिए तथा उनको कही आने जाने के लिए और शिक्षा के लिए भी दोनों को को बराबर देखरेख परिवार के सदस्यों को करना चाहिए और नाबालिक बेटी तथा बेटे की शादी 18 साल से कम आयु मैं नहीं करना चाहिए भी लोग बेटा-बेटी में भेदभाव कर रहे हैं साथ समाज और परिवार सिर्फ लड़कों को मौका दे रहा है हमें इस सोच को बदलना होगा और दोनों को समान अवसर देने होंगे तभी हमारा समाज विकसित हो पाएगा उन्होंने कहा कि निसंदेह यह कार्यक्रम लैगिक समानता हेतु मील का पत्थर साबित होगा इसका प्रभाव समाज पर पड़ेगा उक्त अवसर पर प्रदीप कुमार पांडेय दस्तावेज समन्यवक ने महामारी स्वच्छता पर चर्चा किया कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे क्लीनिक प्लस मेरी बेटी स्ट्रांग के प्रोग्राम मैनेजर प्रद्युम्न पाठक ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया।
कि वीडियो वैन प्रतिदिन 3 गांव में जाकर नाटक के माध्यम से लोगों को जागरुक करने का कार्य करेगी कार्यक्रम का संचालन प्रदीप कुमार ने किया वही इस मौके पर सनौली थाना यस आई सुधीर कुमार यादव हेड कांस्टेबल सुजीत कुमार महिला कांस्टेबल माही यादव प्रमिला मौर्य ग्राम प्रधान राजन कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य विकाशकर्ता अनुराधा आश्मीन सुनील शैल साहनी नूतन सरोज नीलम रामेश्वर व (CHW) सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता नरेंद्र सिंह सत्या पाण्डेय जितेंद्र यादव आकाश मद्धेशिया राजेश पांडे विनोद पटेल मंजू यादव विपिन व सैकड़ों की संख्या में कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु ग्राम पंचायत आर्घा की आंगनबाड़ी उषा दुबे आशा कार्यकर्ता अनसुइया तथा महिलाएं व पुरुष मौके पर मौजूद रहे वह कार्यक्रम को सफल बनाएं।