वराणसी से:_ महाकुंभ भगदड़ हादसे में मृतकों को कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि, किया दीपदान, सरकार पर लगाया लापरवाही का आरोप_
1 min read
वराणसी से:_ महाकुंभ भगदड़ हादसे में मृतकों को कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि, किया दीपदान, सरकार पर लगाया लापरवाही का आरोप_
वाराणसी। तीर्थराज प्रयाग में मौनी अमावस्या के अवसर पर हुए भगदड़ हादसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मृत्यु और कई के घायल होने की खबर अत्यंत दुखद है। इस हृदयविदारक घटना पर मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना के लिए कांग्रेसजनों द्वारा तेलियाबाग स्थित चौरा माता मंदिर में दीपदान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह श्रद्धांजलि सभा जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी, वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान और महानगर कांग्रेस पिछड़ा प्रकोष्ठ के संयोजन में संपन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल और महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने संयुक्त रूप से की, जबकि संयोजन महानगर पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष आशीष गुप्ता छांगुर ने किया।
इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने मोदी-योगी सरकार को इस हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए प्रशासनिक अव्यवस्था, सुरक्षा की खामियों और कुप्रबंधन पर सवाल उठाए। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि सरकार VIP मूवमेंट और प्रचार-प्रसार में अधिक व्यस्त रही, जबकि आम श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया गया।
~~~~~~~~~~~~~
महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि प्रयागराज कुंभ में हुई भगदड़ सरकार की लापरवाही और प्रशासनिक असफलता को दर्शाती है। सरकार केवल ब्रांडिंग और प्रचार में व्यस्त रही, जबकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को नजरअंदाज किया गया। अगर प्रशासन समय रहते आवश्यक कदम उठाता, तो यह हादसा टाला जा सकता था।
कांग्रेस नेताओं ने सरकार से मांग किया कि घायलों को एयरलिफ्ट कर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। मृतकों के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता दी जाए। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ठोस कदम उठाए। इसके साथ ही आने वाले स्नान पर्वों पर VIP कल्चर को रोका जाए और आम श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि रखी जाए।
कांग्रेस नेताओं ने श्रद्धालुओं से अपील किया कि वे अपनी सुरक्षा का स्वयं ध्यान रखें और प्रशासन पर पूरी तरह निर्भर न रहें। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार को जनता से ज्यादा अपने प्रचार, पोस्टर-बैनर और चुनावी रैलियों की चिंता है।
दीपदान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता रहे उपस्थित
इस श्रद्धांजलि सभा और प्रार्थना सभा में शामिल प्रमुख नेताओं में राजेश्वर सिंह पटेल, राघवेंद्र चौबे, आशीष गुप्ता छांगुर, सतनाम सिंह, दिलीप चौबे, रंजीत तिवारी, पीयूष श्रीवास्तव, अब्दुल हमीद डोडे, विनय जैसवाल, कैलाश पटेल, हाजी इस्लाम, संजीव श्रीवास्तव, रमेश शर्मा, संदीप सिंह, रामजी गुप्ता, कृष्णा गौड़, किशन यादव, सुरेंद्र राजभर, अंकित चौरसिया, रोहित जायसवाल, अंकित गुप्ता, मनोज विश्वकर्मा, रवि यादव, शानू समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
