पत्रकार को देखने पोस्टमार्टम हाउस के बाहर उमड़ा लोगों का हुजूम
1 min read
पत्रकार को देखने पोस्टमार्टम हाउस के बाहर उमड़ा लोगों का हुजूम
AIN BHARAT NEWS GHAZIPUR
शादियाबाद गाजीपुर। पत्रकार स्व. शिव लोचन राम को देखने पोस्टमार्टम हाउस के बाहर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। जिले भर के पत्रकारों ने सुबह से ही पोस्टमार्टम हाउस के बाहर खड़े होकर इंतजार करते रहे।
सोमवार की शाम को जखनियां के गौरा खास गांव निवासी वरिष्ठ पत्रकार शिव लोचन राम (55 वर्ष) की सड़क हादसा में आमने सामने की टक्कर में मौत हो गई थी।
पत्रकार शिव लोचन राम गौरा खास अपने खेत में गेहूं की सिंचाई करने के बाद जखनिया खाद लेने के लिए बाइक से जा रहे थे कि रास्ते में शहाबपुर सोंमर राय गांव निवासी गौरव चौहान पुत्र शिवराम चौहान पीछे बैठा रिश्तेदार सत्यम चौहान के साथ जखनिया से घर के लिए जा रहा था। कि रेलवे की आरसीसी सड़क के पास ही आमने-सामने दोनों बाइकों की टक्कर हो गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पत्रकार शिव लोचन राम आरसीसी रोड पर औधें मुंह गिर गए जिससे उनके गर्दन सहित सर में गंभीर चोट लग गई। जिसके बाद आस पास के लोगों ने जखनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर गए जहां हालत गंभीर होने पर गाज़ीपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।जहा रस्ते में ज्यादा खून बहने के वजह से मौत हो गई।
मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।उनके शुभ चिंतको ने पोस्टमार्टम हाउस के बाहर खड़े होकर शव का इंतजार कर रहे थे।
हर कोई यही कह रहा था कि वे हमेशा लोगों के मदद और सहयोग के लिए तत्पर रहते थे।उनके जाने से सभी पत्रकार बंधुओ को गहरा शोक है।
