किसी लक्ष्य को हासिल करने के लिए मजबूत दृढ़ संकल्प जरुरी है जिला मंत्री राजेश तिवारी
1 min read
किसी लक्ष्य को हासिल करने के लिए मजबूत दृढ़ संकल्प जरुरी है जिला मंत्री राजेश तिवारी
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता जितेन्द्र पांडेय ज़ारी प्रयागराज
।। अतिशय रगड़ करे जो कोई। अनल प्रकट चन्दन ते होई ।।
प्रयागराज।किसी लक्ष्य को हासिल करने के लिए मजबूत दृढ़ संकल्प जरूरी है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने समाजसेवी भोला मिश्रा से उनके निज निवास केशव पट्टी शुक्लपुर मेजा प्रयागराज में कही। संज्ञानित कराते चले कि जिला मंत्री एवं समाजसेवी श्री मिश्रा के बीच बहुत ही घनिष्ठतम रिश्तेदारिक एवं मैत्रिक सम्बन्ध हैं।जिला मंत्री जब भी इस मार्ग से गुजरते हैं तो समाजसेवी श्री मिश्रा के यहाँ बिना रुके कभी आगे नही बढ़ते और दोनों ही सम्भ्रान्त जन एक दूसरे के सुख एवं दुःख में अवश्य सहभागिता करते रहते हैं।आपसी सौहार्दपूर्ण साहित्यिक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि किसी लक्ष्य को हासिल करने के लिए मजबूत दृढ़ संकल्प जरुरी है क्योंकि बिना कठिन परिश्रम के सफलता नही प्राप्त होती।कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है।कठिन परिश्रम के ही फलस्वरुप कितने गरीब अमीर बन गए और लापरवाही एवं आलस के कारण कितने अमीर गरीब हो गए।यह पूर्णतः स्पष्ट है कि जीवन में सफल होने के लिए मजबूत दृढ़ संकल्प एवं कठिन परिश्रम अत्यन्त जरुरी है।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि ईश्वर को पाने के लिए भी दृढ़ संकल्प हो कठिन परिश्रम के साथ तपचर्या की जरुरत पड़ती है और जो भक्त इन वचनों का परिपालन सच्ची निष्ठा से करता है तो उसे एक ना एक दिन ईश्वर अवश्य मिल जाते हैं।समस्त श्रोतों से एक ही निष्कर्ष निकलता है कि किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए मजबूत दृढ़ संकल्प होना अत्यन्त जरुरी है।जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि अतिशय रगड़ करे जो कोई, अनल प्रकट चन्दन ते होई।इस अवसर पर उपस्थित आचार्य प्रकाशानन्द महराज ने कहा कि जिला मंत्री द्वारा सफलता की सीढ़ी पर पहुँचने हेतु बहुत ही सुन्दर एवं सार्वभौमिक सत्यता का वर्णन किया गया है।वास्तव में किसी भी सफलता के लिए मजबूत दृढ़ संकल्प एवं कठिन परिश्रम अत्यन्त ही जरुरी है।इस साहित्यिक एवं रचनात्मक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री के साथ समाजसेवी भोला मिश्रा,आचार्य प्रकाशानन्द महराज,समाजसेवी अशोक ओझा एवं समाजसेवी गुड्डू अंसारी सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।
