November 4, 2025 03:19:57

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

सनफ्लावर पब्लिक स्कूल नंदगंज का 13 वां वार्षिक खेलकूद समारोह सम्पन्न 

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

सनफ्लावर पब्लिक स्कूल नंदगंज का 13 वां वार्षिक खेलकूद समारोह सम्पन्न

सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी लकी यादव एवं अंकुश को विद्यालय की तरफ से 11_11हजार रुपए प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया

 

 

AIN BHARAT NEWS GHAZIPUR

 

गाज़ीपुर।नंदगंज स्थित सनफ्लावर पब्लिक स्कूल का 13वां वार्षिक खेल कूद समारोह धूम-धाम से संपन्न हुआ। विद्यालय के चार हाउस भाभा, कलाम ,रमन एवं खुराना हाउस के बच्चों ने विविध खेलो कबड्डी, खो -खो, हैंडबॉल, वालीबाल, बास्केटबाल एवं एथलेटिक्स इत्यादि के विभिन्न वर्गों में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खो- खो खिलाड़ी बृजेश एवं संध्या, कबड्डी में सौरभ राजभर एवं अंजना, वॉलीबॉल में विमलेश, हैंडबॉल में हर्षित सिंह एवं प्रियांशी, बास्केटबॉल में खुशी यादव एवं अंश सिंह, बैडमिंटन में दीपशिखा को और दीपशिखा व अमन को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी लकी यादव एवं अंकुश को विद्यालय की तरफ से 11 -11हजार का नगद प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की गई। प्रतियोगिता में कलाम हाउस विजेता एवं भाभा हाउस उपविजेता रहे। रमन हाउस तीसरे व खुराना हाउस चौथे स्थान पर रहे। सर्वश्रेष्ठ अनुशासित हाउस का पुरस्कार खुराना हाउस को दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि साहित्यकार डॉ. गजाधर प्रसाद शर्मा गंगेश ने बच्चों के खेल प्रतिभा पर खुशी व्यक्त की एवं जीवन में खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की जीत एवं हार खेल का हिस्सा मानते हुए स्वीकार करना चाहिए। विद्यालय के शैक्षणिक निर्देशिका रीतिमा यादव एवं प्रधानाचार्य अयान घोष ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। अंत में विद्यालय के प्रबंधक श्री गोरखनाथ यादव उपस्थित अभिभावकों एवं अध्यापकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन घनश्याम कुशवाहा एवं अंकित विश्वकर्मा ने किया।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें