पचपदरा पुलिस की अवैध बजरी खनन माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही
1 min read
पचपदरा पुलिस की अवैध बजरी खनन माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही।
अवैध बजरी खनन / परिवहन में प्रयुक्त 03 वाहन जब्त, चालक गिरफ्तार।
AIN भारत न्यूज राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी)
बालोतरा जिला अंतर्गत पचपदरा पुलिस की अवैध बजरी खनन परिवहन माफियाओं के विरुद्ध लगातार कार्यवाही, तीन डंपर वाहनों को जब्त कर पुलिस ने एक वाहन चालक को गिरफ्तार किया है।
बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि जिले में अवैध बजरी खनन की रोकथाम एवं बजरी माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाया जा रहा विशेष पुलिस अभियान के तहत जारी-निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं अशोक जोशी वृताधिकारी पचपदरा के निकट सुपरविजन में अमराराम खोखर थानाधिकारी पचपदरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा अवैध बजरी खनन / परिवहन माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही करते अवैध बजरी खनन में प्रयुक्त 03 डम्पर वाहनों को जब्त कर एक डम्पर चालक सवाई राम को गिरफ़्तार करने में पुलिस ने सफलता हसिल की है।
कार्यवाही पुलिसः- दिनांक 09 फरवरी 2025 को थाना पचपदरा पुलिस टीम द्वारा अवैध बजरी
खनन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक अवैध बजरी से भरा डंपर नंबर आरजे 19 जीएफ 1421 को जब्त कर चालक सवाई राम को गिरफ्तार किया गया वहीं पुलिस कार्यवाही के दौरान डंपर नं आरजे 19 जीई 5612 व आरजे 46 जीए 1825 को अवैध खनन / परिवहन में प्रयुक्त होना पाया जाने पर जब्त किया गया है। कार्यवाही पुलिस के दौरान मौके से उक्त दोनों डम्पर चालक फरार हो गये।
पचपदरा पुलिस ने उपरोक्त समस्त के विरूद्ध प्रकरण संख्या 45/2025 दिनांक 09.02.2025 धारा 303 (2) बीएनएस. व 4/21 एमएमडीआर एक्ट में मामला पंजीबद्ध कर अनुसंधान जारी है। फरार वाहन चालकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सरगर्मी से प्रयासरत हैं।
