October 30, 2025 00:46:09

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

ओटीपी, आधार, पैन या बैंक विवरण को न करें साझा- एडीएम

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

ओटीपी, आधार, पैन या बैंक विवरण को न करें साझा- एडीएम

 

AIN BHARAT NEWS GHAZIPUR

 

गाजीपुर। अपर जिलाधिकारी वि/रा दिनेश कुमार की अध्यक्षता में आज सुरक्षित इंटरनेट दिवस वर्कशॉप कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत सभागार में किया गया। इंटरनेट दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि इंटरनेट पर्सनल एवं प्रोफेशनल जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। उन्होंने कहा कि कभी भी कॉल्स पर अपनी संवेदनशील जानकारी जैसे ओटीपी आधार पैन या बैंक विवरण साझा न करें, अनियंत्रित आधार भुगतान सूचनाओं से सतर्क रहें, एवं उन्होंने उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारी के लोगों को निर्देशित किया कि इन सब साइबर अपराध से बचे एवं सबको बताए, उन्होने कहा कि ऐसी घटना होती है तो तत्काल अपने थाना में जाकर अवगत कराए। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अखिलेश जायसवाल ने इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष माह फरवरी के दूसरे मंगलवार को विश्व स्तर पर “Safer Internet Day” मनाया जाता है तथा “Together for a Better Internet” थीम के तहत इस वर्ष भी आज 11 फरवरी 2025 को “Safer Internet Day” मनाया जा रहा है। उन्होंने विस्तार पूर्वक उपस्थित लोगों को जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी जिसमे बताया कि कभी भी अज्ञात नंबरों से आने वाले लिंक पर क्लिक न करें जो केवाईसी अपडेट के बहाने आपकी संवेदनशील जानकारी साझा करने के लिए निवेदन करें, कभी भी अज्ञात नंबरों से आने वाली कॉल्स पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी या पैसों से संबंधित मांग को पूरा न करें, कभी भी भुगतान प्राप्त करने के लिए क्यू आरकोड कोड स्कैन या ओटीपी पिन साझा ना करें यह स्कैम के तरीके हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि, अपनी व्यक्तिगत जानकारी ऑनलाइन सझा ना करें और अपनी डिजिटल पहचान को सुरक्षित रखें, अपनी मोबाइल पर एप्स की नियमित जांच करें अनावश्यक अनुमतिया रद्द करें और अनुपयोगी एप्स को हटा दें। उन्होने कहा कोई सरकारी एजेंसी (पुलिस, सीबीआई, ईडी) वायस कॉल्स के माध्यम से आपकी जांच या गिरफ्तारी नहीं कर सकती, संवेदनशील लेनदेन जैसे बैंकिंग कानून स्वास्थ्य संबंधी जानकारी इत्यादि के लिए सार्वजनिक वाई-फाई का उपयोग करने से बच्चे इन सबसे फ्रॉड की संभावना बनी रहती है तथा किसी भी प्रकार के साइबर अपराध की सूचना तत्काल https://sancharsaathi.gov.com पर दें, ताकि साइबर अपराधियों के खिलाफ समुचित स्तर से उचित कार्य अमल में लाई जा सके। उन्होंने जिला सूचना विभाग को भी निर्देशित किया कि समय-समय पर इसका प्रचार – प्रसार करते रहे जिससे की लोग जागरूक हो सके। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, डिप्टी कलेक्टर मनोज पाठक, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय सोनी, जिला पूर्ति अधिकारी एवं अन्य सम्बंधित अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें