श्रद्धालुओं की एक कार प्रयागराज महाकुंभ के लिए जाते समय अनियंत्रित होकर पलटी ,पांच सवार घायल
1 min read
श्रद्धालुओं की एक कार प्रयागराज महाकुंभ के लिए जाते समय अनियंत्रित होकर पलटी ,पांच सवार घायल
AIN BHARAT NEWS GHAZIPUR
गाजीपुर।वाराणसी-गाजीपुर फोरलेन पर मंगलवार की रात्रि में कुसम्ही कला गांव के पास श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे पांच लोग के घायल होने का समाचार मिला है। घायलों को मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। घायलों में चार बिहार और एक गाजीपुर के निवासी बताए जाते है। सभी प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने के लिए जा रहे थे।
एक कार से गहमर थानाक्षेत्र के मनोज सिंह, पटना के मनेर थानाक्षेत्र के सादिकपुर निवासी सुनील राय, पिंटू कुमार, दानापुर निवासी कृष्ण मोहन और विकास कुमार प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने जा रहे थे।रात साढ़े आठ बजे के करीब वाराणसी-गाजीपुर फोरलेन पर कुसम्ही कला गांव के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे आठ फीट गड्ढे में पलट गई। कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार तेज थी।
घटना की जानकारी होते ही मौके पर नंदगंज थाने की पुलिस पहुंची। एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल भेजा दिया।
