सार्वजनिक सम्पति रजिस्टर में दर्ज सरकारी भूमि का भी सीमांकन किया जाना नितान्त आवश्यक

प्रतापगढ़
नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह प्रतापगढ़ में सभी वार्डों के विकास के लिए वार्ड सीमांकन के साथ साथ सभी वार्डों के सभी राजस्व गांव के सार्वजनिक सम्पति रजिस्टर में दर्ज सभी तरह की सरकारी भूमि का भी सीमांकन किया जाना नितान्त आवश्यक है नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह प्रतापगढ़ के समुचित विकास के लिए आज के परिदृश्य को देखकर क्षेत्र के समस्त प्रबुध्ध जनमानस को यह कहना चाहता हूं कि जैसे हम आप मतलब जनता और जनता के प्रतिनिधि सभी लोग अपने परिवार के भविष्य को सवारने के लिये पूरा जीवन दे देतें हैं उसी तरह गाँव समाज को सवारने में दे देतें तो हमारे गाँव समाज की आने वाली पीढ़ियों के लिए भविष्य उज्जवल करने में मदद मिलती निहित स्वार्थ के कारण हमारा गाँव समाज अपनी पुरानी पहचान तालाब, चकमार्ग, ग्रामसभा की जमीन, खेल का मैदान, कुआँ, शमशान स्थल, निच्वस्थल, नाली, देवस्थान, नवीन परती, बंजर, ऊसर, सामलाती बाग आदि सार्वजनिक सम्पति रजिस्टर में दर्ज सभी सम्पतियों को कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है इसको खाली कराने के लिए सभी लोगों को आगे आने की जरूरत है और नि:स्वार्थ भूमिका के साथ अपने आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सवारने में मदद करनी चाहिए तभी हमारा जीवन सफल होगा जो इस धरती पर जन्म लिया है उसकी मृत्यु निश्चित है यही जीवन का सत्य है जातिवाद से ऊपर उठकर सोचें हम सब एक हैं परिवर्तन की सोंच और नि:स्वार्थ भागीदारी से समाज का विकास होगा।
धन्यवाद
प्रार्थी
राजीव नयन मिश्र एडवोकेट
वार्ड नं01 पूरे तोरई
नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह
प्रतापगढ़