सपा प्रमुख अखिलेश यादव पहुंचे वाराणसी
वाराणसी
– सपा प्रमुख अखिलेश यादव पहुंचे वाराणसी
– एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
– सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बयान
– भारत सरकार का अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश हुआ है
– सरकार का दावा रहा है अर्थव्यवस्था को 5 से 3 नंबर पर पहुंचाएंगे
– बजट आने के बाद मायूसी छा गई
– नौकरी के नाम पर रोजगार नहीं दे पा रही सरकार
– वक्फ बिल लाकर लोगों के अंदर बहस छेड़ने का तरीका अपना रही है
– महाकुंभ में सीएम योगी के कपड़े पहनकर स्नान करने पर कसा तंज
– मुख्यमंत्री जी सीखना चाहिए कि आने वाले समय में वस्त्र पहनकर स्नान करना चाहिए
– कुंभ में अगर इंफ्रास्ट्रक्चर सही रहता तो लोगों को असुविधा नहीं होती
– लोगों की जान गई है, जाम लोग परेशान हो रहे है
– सरकार मृत्यु की छिपा रही है
– कुंभ में आंकड़ों को लेकर सरकार का तंज
– कुंभ में 50 नहीं बल्कि 60 करोड़ लोग आए हैं
– जिन लोगों की भगदड़ में जान गई है उनकी भी सूची नहीं से पा रहे है
– पीएम मोदी के अमेरिका दौरे पर बोले अखिलेश यादव
– अमेरिका से व्यापार ऐसा लाए जिससे हमारे लोगों की खुशहाली हो
– पिछली बार पीएम मोदी हीरा लेकर गए थे इस बार कम से कम सोने की चेन ले जाते
– बीजेपी सरकार में दलाल पैसे लेकर बाहर भेज रहे हैं
– हाथरस में सड़क हादसे को लेकर बोले अखिलेश यादव
– जानवरों से पहली बार जान नहीं गई है
– कांग्रेस की भूमिका पर बोले अखिलेश यादव
– अभी सभी की भूमिका और बढ़ेगी
– कॉपरेटिव बैंक बंद होने पर बोले अखिलेश यादव
– कॉपरेटिव यूनिवर्सिटी बनने जा रहे है
– लोगों के पैसे की कीमत नहीं बची है
– कोविड के बाद किसी का वेतन नहीं बढ़ा है
– मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगने पर बोले अखिलेश यादव
– राष्ट्रपति शासन और पहले ही लग जाना चाहिए था
