महाकुंभ अब समाप्ति की ओर पर श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं, प्रयागराज में वाहनों का प्रवेश बंद, VIP पास रद्द।
1 min read
महाकुंभ अब समाप्ति की ओर पर श्रद्धालुओं की भीड़ कम नहीं, प्रयागराज में वाहनों का प्रवेश बंद, VIP पास रद्द।
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
प्रयागराज महाकुंभ की महाशिवरात्रि को समाप्ति में महज 10 दिन बचे हैं पर श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। पर्व एवं अमृत स्नान से इतर सामान्य दिनों में भी भारी भीड़ महाकुंभ में आ रही है। रविवार को छुट्टी के दिन भी प्रयागराज महाकुंभ में करीब एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे। दोपहर तक ही 82.59 लाख लोगों ने संगम में डुबकी लगा ली थी। भीड़ को देखते हुए एक बार फिर से प्रयागराज में यातायात का आपतकालीन प्लान लागू करना पड़ा। पूरे शहर में बाहर से आने वाले वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया और सभी तरह से वीआईपी पास रद्द कर दिए गए।
श्रद्धालुओं के वाहन संगम से 10-12 किलोमीटर पहले शहर के बाहर बनाए गए पार्किंग स्थल में खड़े कराए गए। संगम तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को 10 से 12 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा। भीड़ में किसी तरह की अनहोनी से बचने के लिए पुलिसकर्मी चेन बनाकर श्रद्धालुओं को संगम तक पहुंचा रहे हैं।प्रयागराज में महाकुंभ के अंतिम दौर में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए स्कूलों में 20 फरवरी तक छुट्टी कर दी गयी। श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए विशेष रेलगाड़ियां चलाई गयीं। प्रयागराज शहर के सभी चार रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ का दबाव देखते हुए आने व जाने का रास्ता अलग-अलग कर दिया गया।जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि वीकेंड की वजह से शनिवार और रविवार को भीड़ का अत्यधिक दबाव रहा। इससे पहले 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा के मौके पर बड़ी तादाद में श्रद्धालु उमड़े थे। लोगों की भीड़ के चलते पूरे प्रयागराज में सड़कों पर शनिवार देर रात से ही जाम की स्थिति बनी रही।रविवार को मुख्यमंत्री ने महाकुंभ नगर में जलवायु पर हुए संतो के सम्मेलन में भाग लिया और पूरे मेला क्षेत्र का हेलीकॉप्टर से हवाई दौरा किया। उन्होंने पार्किंग की जगह सड़कों पर वाहनों के खड़ा होने को लेकर नाराजगी जताई और इसे व्यवस्थित करने को कहा।हालांकि, अब महाकुंभ नगर से ज्यादातर सन्यासी अखाड़े जा चुके हैं और मेला क्षेत्र काफी खाली हो गया पर लोगों के आने व संगम स्नान करने का क्रम पहले की तरह बना हुआ है। रविवार को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि बहुत से लोग और खासकर गरीब तबके के लोग स्नान से वंचित रह गए हैं लिहाजा कुंभ मेले की अवधि को दस दिनों के लिए बढ़ा दिया जाना चाहिए। वहीं प्रशासन का कहना है कि शिवरात्रि को कुंभ मेला के समापन के बाद भी व्यवस्थाएं पहले जैसे जारी रहेंगी जिससे कि स्नान के लिए आने वालों को कोई दिक्कत न हो।