नैसारा मे आयोजित पीडीए चर्चा कार्यक्रम में सदर विधायक जै किशन साहू ने भाग लिया
1 min read
नैसारा मे आयोजित पीडीए चर्चा कार्यक्रम में सदर विधायक जै किशन साहू ने भाग लिया
AIN भारत न्यूज गाजीपुर
गाजीपुर।सदर विधानसभा के ब्लॉक देवकली के सेक्टर 8 नैसारा के ग्राम में मोती राम मास्टर की अध्यक्षता और जोनल प्रभारी एवं प्रधान गोपाल यादव तथा सेक्टर प्रभारी अशोक यादव के संजोयक में पीडीए चर्चा कार्यक्रम आयोजित हुआ।जिसमे सदर विधायक जैकिशन साहू , सदर विधान सभा अध्यक्ष तहसीन अहमद , ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र यादव टिंकू ज़िला पंचायत सदस्य, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष यादव, प्रदेश सचिव व्यापार सभा सुशील जयसवाल, विधानसभा उपाध्यक्ष प्रभुनाथ राम, बूथ प्रभारी हरिकेश पटेल, विकास यादव, मो. इलियास, सोहन राम, श्याम लाल राजभर, धर्मेंद्र कुमार, मनीष शर्मा, जगदीश राम, महातिम राम, शकील भाई आदि उपस्थित रहे।